गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

Are only the Muslim Women victims?

ये यक्ष प्रश्न है, जो नागरिक है, वो किसी राजनैतिक विचारधारा से जुड़े बिना संविधान के अनुसार अवश्य  सोचे 

 क्या केवल मुस्लिम महिलाएं ही तलाक़ के अत्याचार को सह रहीं हैं ? 
अगर हां 
तो उन हिन्दू महिलाओं को कौन इन्साफ देगा जो वर्षों से बिना तलाक़ के छोड़ दी गयीं हैं 
और वृन्दावन ,बनारस,हरिद्वार  के आश्रमों में जीवन यापन कर रहीं हैं 

क्या तीन तलाक़ बिल  केवल राजनैतिक फ़ायदा लेने के लिए  नहीं है ?
अगर महिला की बात करें तो हर धर्म  की विसंगतियों को ध्यान में रख कर बिल बनाया जाये 
न की 
उसकी आड़ में केवल वोटों के ध्रुवीकरण तथा राजनैतिक लाभ न  देखा जाय 




1 टिप्पणी: