जय राम जय राम
जय श्री राम
माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ,
आपको हार्दिक शुभकामनायें तथा मुबारक बाद। आपको आज इस पद पर देख कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मुझे आज भी वो दिन जेहन में है जब आप मंडी कॉलेज में छात्र राजनीती में थे और आपकी अपने कार्य के प्रति निष्ठां तथा समर्पण को मैंने महसूस किया है। आज जीवन के जिस पड़ाव में आपको ये जिम्मेदारी मिली है मैं जानता हूँ की इस ये समय आपके और प्रदेश दोनो के लिए महत्वपूर्ण है।
प्रदेश की जनता पिछले ७० वर्षों में 5 मुख्यमंत्रिओं के शाषन देख चुकी है और अब जिस तरह से देश ने करवट ली है हम सब केवल एक मात्र उम्मीद आपसे सब आप से रख रहें है जो की आपके स्वाभाव में है कि "आम जनता की आप तक पहुँच रहे और जनता के प्रति आप संवेदनशील रह कर अपने प्रशाशनिक ढांचे को मजबूती से चलाएं "
यद्यपि मैं समझ सकता हूँ कि चुनौतियां काफी हैं परन्तु हिमाचल की जनता ये चाहती है कि आप प्रदेशहित में कुछ ऐसा करें जो की दूरगामी परिणाम दे सकें ताकि प्रदेश की भावी पीढ़ी का भविष्य संवर सके।
प्रदेश की ७१ लाख की आबादी ये चाहती है की हिमाचल के करीब (निजी तथा सरकारी )17 इंजिनीरिंग कॉलेजों ,22 पॉलिटेक्निक कॉलेजों।, 89 सामान्य डिग्री कॉलेजों , 17 विष्वविद्यालयों ( तकनिकी तथा गैर तकनिकी ) , लगभग 90 नर्सिंग कॉलेजों आदि से जो हर छह माह के बाद जो युवा पढ़ कर निकल रहे है उनके लिए कुछ ऐसा करें कि लाखों रूपये खर्च करने के बाद वे रोज़गार के लिए न भटकें। क्यूंकि ये ही कल का हिमाचल है और आपकी दूरदर्शिता और दूरगामी परिणाम देने वाली नीतियां ही उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकती है.
"हिमाचल ही एक ऐसा राज्य है जहाँ राम राज्य अर्थात सबको समान रूप से बढ़ने के स्वप्न की सार्थकता को स्थापित कर सम्पूर्ण भारत को प्रेरित किया जा सकता है "
एक बार फिर आप को इस पद के लिए आपको हृदय से मुबारकबाद।
पंकज शर्मा
दाड़लाघाट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें