शनिवार, 29 जुलाई 2017

apne astitva ko jaane






दोस्तो ये जीवन खोने के लिए नहीं है 


अवसर आसमान आपका इंतज़ार कर रहा है 

क्या आपको लगता है की कोई भी आपकी भावनाओं को नहीं समझ रहा है ? 
इस लिए इस जीवन में अब कुछ भी शेष नहीं रह गया है ?

कहीं आप व्यर्थ के अवसाद अथवा तनाव का शिकार तो नहीं हो रहे ?
अपने से पीछे मुड़ कर तो देखो तुमसे बुरी परिस्थिति मं भी संघर्ष जारी है?
अपने को समाप्त कर लेने से समस्या का समाधान नहीं होता ?

भय किस बात का , छुपा क्या रहे हो, 
यहाँ सबका अस्तित्व क्षण भर का है 
परन्तु 
जन्म लेने का कोई मतलब है 
परिस्थिति से भागने से परिस्थिति कभी नहीं बदलती बल्कि परिस्थिति का धैर्यपूर्ण सामना कर के उसे बदला जा सकता है 

ईर्ष्या, द्वेष,असफलता,
के कारण  नशे की ओर  पदत्त होना कायरता है 




अगर आपको किसी भी समस्या का समाधान नहीं मिल रहा तो ये मान लें आपको किसी की आवश्यकता है ना की नशे की

कृपया मुझे अपनी सेवा का मौका दें शयद मैं आपके काम आ सकूँ 



9816060523


शनिवार, 22 जुलाई 2017

Re minder


चिट्टा  या  हीरोइन 


मेरा विश्वास करें ये दाड़ला में पांव पसार चुका  है 


ये जागने का समय है हमें अपने समाज को देखना और समझना चहिये 

"उत्तम शिक्षित अथवा अधिक धन अर्जित कर लेने से कोई समाज सभ्य नहीं हो सकता जब तक वो सुसंस्कृत नहीं होता "

मैंने अपने समाज रूपी इस परिवार का सदस्य  नाते अपना धर्म समझते हुए इस बुराई के विरुद्ध बोलना आवश्यक समझा। 

हो सकता है मेरे कुछ भाई भी इसके बारे में अवश्य जानते होंगे परन्तु चाय की दुकानों पर अथवा नुक्कड़ या चौराहों पर चिंतन करने से अच्छा तो ये है की हम अपनी जानकारी को समाज में साझा करें ताकि कोई गलत कदम न उठा ले। 
और अक्सर जैसा हम करते आये हैं 

"काश मैंने पहल कर दी होती तो शायद मैं उसे बचा सकता था" 
"नशा मुक्त रहें,अच्छा बनें "
मदद के लिए 
9816060523
 भाईयो अगर आप इस ओर जा रहे हो  या किसी को जाते देख रहे हो तो कृपया याद रखें 
ये रास्ता न आपके लिए है न ही किसी और के लिए 
आपका जीवन बहुमूल्य है इसे बर्बाद न होने दें 
अगर आपकी कोई भी समस्या है जीसका हल आपके पास नहीं हैं तो कृपया एक बार मुझे मौका दें
 हो सकता है मैं आपके काम आ सकूं 
आप नहीं जानते आप की आपके परिवार, समाज और उससे बढ कर  कहीं अधिक इस देश को आपकी आवश्यकता है। 
अपनी कीमत समझें 
"नशा किसी भी समस्या का हल नहीं होता अन्यथा समस्याओं को हल करने के लिए और किसी वस्तु की आवश्यकता ही न होती" 

अगर आपके आस पास या किसी मित्र, भाई, बहन , अथवा बच्चों के पास ऐसा कुछ देखें तो अवश्य जानने की कोशिश करें :

22जुलाई 2017 को मैने अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझते हुए इसे पोस्ट किया था। तब किसी ने शायद मेरे इस लेख को अधिक महत्व नहीं दिया। ये स्थिति भयंकर परिणाम ला सकती है । किसी का भी जीवन चाहे उसका हमारे साथ सम्बन्ध हो न हो समाज के लिए देश के लिए बहूमूल्य है ।
घर के पास लगी आग को अनदेखा कर सो जाएंगे तो याद रखें उस आग में हमारा घर जलना भी निश्चित है ।
अतः निवेदन है कि मेरे इस प्रयास में सहयोग दें
कृप्या इसे अवश्य बांटें यही हमारी सम्पत्ति को संरक्षित

Pankaj sharma
9816060523
iqsolutions00@gmail.com